# CG RAJNANDGAON RECRUITMENT 2022
hide
CG RAJNANDGAON RECRUITMENT 2022
CGJOBWALA On Whatsapp Group : Join Now
CG RAJNANDGAON RECRUITMENT 2022 : राजनांदगांव जिले अन्तर्गत विशेष पिछड़ी जनजातीयों के शिक्षित युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भर्ती के रिक्त पदो के विरुद्ध भर्ती किये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है उक्त निर्देश के तारतम्य में राजनांदगांव जिले अन्तर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 30/07/2022 सायं. 5.00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। नीचे अन्य जानकारी दी गयी है कृपया पूरा पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।
महत्वपूर्ण जानकारी:
- आवेदन प्रारंभ तिथि : 29 जुलाई 2022
- विज्ञापन प्रकाशन तिथि : 22 जुलाई 2022
- आवेदन अंतिम तिथि : 30 जुलाई 2022 तक।
चतुर्थ श्रेणी नृत्य नियमित वेतनमान 4750- 7440 ग्रेड पे 1300 (वेतन मैट्रिक्स लेवल -01)
पद का विवरण | रिक्त पड़ की संख्या | योग्यता |
चतुर्थ श्रेणी नृत्य नियमित विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा ) | 29 | 8वी पास |
तृतीय श्रेणी, सहा ग्रेड 03 वेतनमान 5200- 20200 ग्रेड पे 1900 (वेतन मैट्रिक्स लेवल -04)
पद का विवरण | रिक्त पड़ की संख्या | योग्यता |
विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) | 17 | कक्षा 12वी उत्तीर्ण |
- CG ITI JOBS CSVTU 2022 || स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में निकली Iti एवं Civil Engineer की भर्ती
- 8th pass job in chhattisgarh || जिला आयुर्वेद अधिकारी गरियाबंद में योग सहायक की भर्ती
- IKSV UNIVERSITY RECRUITMENT 2022 ||इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में निकली व्याख्याता पदों पर भर्ती
- CG JOB ALERT || सीजी मार्कफेड में निकली MBA Engineering पास वालो के लिये भर्ती
- BIJAPUR PLACEMENT CAMP 2022 || बीजापुर में Accountant एवं Engineer की भर्ती
नियम एवं शर्ते:
- आवेदक को तृतीय श्रेणी पद के लिये कक्षा 12वी एवं चतुर्थ श्रेणी पद के लिये न्यूनतम कक्षा 8वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
- आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। राजनांदगांव जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) वर्ग के अभ्यर्थियों को ही प्राथमिकता दी जायेगी।
- उपरोक्त पदों पर चयन के समय विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- आवेदक के समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित एवं वैध होना अनिवार्य है आवेदन भरते समय आवश्यक सावधानी बरतें। आवेदन पत्र कार्यालय में जमा होने के बाद अभ्यर्थी द्वारा जन्मतिथि एवं अन्य बिन्दुओं में परिवर्तन मान्य नहीं होगा।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 01 जुलाई 2022 को 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए 05 वर्ष की छूट केवल एक बार के लिये देय होगी। विशेष पिछड़ी जनजाति आवेदकों को शासन द्वारा आयु सीमा में छूट का लाभ देय होगा। परन्तु किसी भी उम्मीदवार को किसी भी आधार पर या एक से अधिक आधार पर छूट का लाभ दिये जाने के उपरान्त भी शासकीय सेवा में प्रवेश हेतु अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
- चयनित उम्मीदवारों को कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निर्धारित सभी योग्यताएं पूर्ण होनी चाहिये उसके पश्चात् प्राप्त की गई कोई भी योग्यता को मान्य नहीं किया जायेगा।
- आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निर्धारित सभी योग्यताएं पूर्ण होनी चाहिये उसके पश्चात् प्राप्त की गई कोई भी योग्यता को मान्य नहीं किया जायेगा।
आवेदन पत्र का प्रारूप:
- आवेदक को प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना राजनांदगांव में निर्धारित प्रारूप में ही प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा निर्धारित प्रारूप कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्राप्त नही होने पर आवेदन पत्र निरस्त माना जायेगा।
आवेदन पत्र जमा करने की तिथि:
- आवेदक उपरोक्त निर्धारित आवेदन प्रारूप को स्पष्ट रूप से भरते हुए वांछित समस्त प्रमाण पत्र (दस्तावेज) की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करते हुए कार्यालय परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना एवं सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास राजनांदगांव राजनांदगांव में दिनांक 30/07/ 2022 को सायं 5:00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे इस तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा एवं डाक के माध्यम से समय-सीमा के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा विज्ञापन जारी होने के पूर्व के प्रस्तुत आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे।
- चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता / अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार कलेक्टर, जिला राजनांदगांव को होगा एवं कर्मचारियों की पदस्थापना रिक्त पदों के आधार पर की जावेगी। पदस्थापना के संबंध में किसी प्रकार का अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होगा।
महत्वपूर्ण लिंक: CG RAJNANDGAON RECRUITMENT 2022
विभागीय विज्ञापन देखे | ➥ डाउनलोड करे 📥 ➥ डाउनलोड करे 📥 |
आवेदन फॉर्म | ➥ डाउनलोड करे 📥 |
अन्य लेटेस्ट जॉब के लिए | ➥ यहां क्लिक करे 📥 |
वेबसाइट 🌐 | www.cgjobwala.com |