CG Psc Model Answer 2022 :
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षा विधि अधिकारी (गृह (जेल) विभाग) परीक्षा-2021 एवं विधि अधिकारी और सहायक संचालक, हाथकरघा (ग्रामोद्योग विभाग) परीक्षा-2021 एवं सहायक पंजीयक (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग) परीक्षा-2022 के मॉडल उत्तर जारी किया गया है।
अभ्यर्थी अपना मॉडल उत्तर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है ।जिन अभ्यर्थियों को प्रश्नों अथवा उत्तर विकल्प / विकल्पों के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वे निर्धारित तिथि में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। Cg psc के अन्य मॉडल उत्तर के लिए वेबसाइट www.cgjobwala.com पर प्रतिदिन विजिट करे।
महत्वपूर्ण तिथि(Important Date):-
- ऑनलाइन आपत्ति स्वीकार करने को प्रारंभ तिथि- 6 मई 2022
- ऑनलाइन आपत्ति स्वीकार करने की अंतिम तिथि – 12 मई 2022
- आयोग को ऑनलाइन आपत्ति संबंधी प्रपत्र व प्रमाण प्राप्त होने की अंतिम तिथि – 19 मई 2022
अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति केवल ऑनलाइन माध्यम से प्रेषित कर सकते है।
ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने संबंधी निर्देश:-
- अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से मॉडल उत्तर के संदर्भ में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आपत्तिया जमा करने के पश्चात अभ्यर्थी को शुल्क भुगतान संबंधी पेज प्राप्त होगा, जहां Pay Now बटन के माध्यम से समस्त ऑनलाइन आपत्तियों के शुल्क (50/- प्रति प्रश्न) भुगतान की सुविधा प्राप्त होगी।
- समस्त ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करने तथा शुल्क का भुगतान करने के पश्चात अभ्यर्थी को शुल्क भुगतान की रसीद प्राप्त होगी शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अभ्यर्थी Dashboard में Activity Section में जाकर Download Acknowledgement को Click कर प्रश्नवार पावती प्रिंट कर सकते हैं।
- अभ्यर्थियों को दर्ज की गई आपत्तियों से संबंधित प्रश्नवार रसीद / पावती का प्रिंट प्राप्त किया जाना होगा, प्रत्येक रसीद / पावती के साथ केवल प्रमाण स्वरूप दर्ज उन्हीं दस्तावेजों को संलग्न किया जाएगा जो रसीद / पावती पर अंकित प्रश्न क्रमांक से संबंधित हो रसीद / पावती के साथ प्रमाण स्वरूप दर्ज दस्तावेजों को संलग्न करने के पश्चात पेज नम्बरिंग की जानी होगी। दावा आपत्तियों के समर्थन में भेजे जाने वाले दस्तावेजों को आयोग में उपस्थित होकर जमा करें अथवा डाक के माध्यम से आयोग के पते परीक्षा नियंत्रक, छ.ग. लोक सेवा आयोग, नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नया रायपुर, अटल नगर, जिला-रायपुर (छ.ग.) पिन-492002 पर प्रेषित करना होगा।
- अन्य निर्देश जानकारी के लिए विस्तृत सूचना पढ़े।
महत्वपूर्ण लिंक(Important Link)CG Psc Model Answer 2022
मॉडल उत्तर जारी होने की तिथि | 03 मई 2022 |
विधि अधिकारी (गृह (जेल) विभाग) परीक्षा-2021 एवं विधि अधिकारी (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा-2022 के मॉडल उत्तर | ➥ डाऊनलोड करे. 📥 |
सहायक संचालक, हाथकरघा (ग्रामोद्योग विभाग) परीक्षा-2021 एवं सहायक पंजीयक (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग) परीक्षा-2022 के मॉडल उत्तर | ➥ डाउनलोड करे. 📥 |
वेबसाइट | www.cgjobwala.com |
Join Facebook | Join Telegram Channel |
Follow Twitter | Follow Instagram |