CG Paramedical Course 2022 : पैरामेडिकल टेक्निशियन एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स जो कि राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय में संचालित है उक्त प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध कुल 280 सीटो में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रवेश हेतु विज्ञापन जारी किया गया हैं।
इच्छुक आवेदक नीचे दिए लिंक व दिनांक में ऑनलाइन आवेदन भरकर एडमिशन ले सकते है । कोर्स से सम्बंधित अन्य जानकारी दी गयी है कृपया आवेदन करने से पहले पूरा पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन प्रस्तुत करें। और अन्य एडमिशन जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट www.cgjobwala.com पर प्रतिदिन विजिट जरूर करे।
महत्वपूर्ण जानकारी:-
- ऑनलाइन आवेदन प्रांरभ तिथि : 23 अप्रैल 2022 से
- ऑनलाइन आवेदन अन्तिम तिथि : 2 मई 2022 दोपहर 3 बजे तक।
ऑनलाइन आवेदन महत्वपूर्ण जानकारी:-
- छत्तीसगढ़ मूल निवासी आवेदक की योग्यता 10+2 पैटर्न में बारहवी (फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी विषय सहित अर्थात बायोलॉजी ग्रूप) कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अन्य योग्यता विवरणिकानुसार (Brochure) लागू होगी। इस हेतु वेबसाईट www.cgdme.co.in का अवलोकन करें।
- आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 23 अप्रैल 2022 रात्रि 09:00 PM बजे ( 21:00 Hrs) से अंतिम तिथि 02 मई 2022 दोपहर 03:00 PM बजे (15:00 Hrs) तक आवेदन की प्रक्रिया लैपटॉप/डेस्कटॉप से ही करे मोबाईल का उपयोग न करें, इससे बहुत सी टेक्नीकल जटिलताये उत्पन्न होती है।
- ऑनलाइन आवेदन सबंधित और अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें।
महत्वपूर्ण लिंक(CG Paramedical Course 2022)
विभागीय विज्ञापन(Notification) | ☛ डाउनलोड करे. 📥 |
आवेदन फॉर्म (Offline Apply) | ☛ अप्लाई करे |
लेटेस्ट जॉब | देखें |
वेबसाइट | www.cgjobwala.com |
विभागीय वेबसाइट(Official Website) | https://www.cgdme.co.in/ |