CG KANKER DIST CEO RECRUITMENT 2022 :
CGJOBWALA On Whatsapp Group : Join Now
कार्यालय कांकेश्वरी महिला फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, जिला उ.ब. कांकेर बिहान योजनान्तर्गत संचालित है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की पहल से गठित कांकेश्वरी महिला फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, जिला उ.ब. काकर द्वारा कृषि उत्पादक लघु वनोपज एवं नान फॉर्म आधारित वैल्यू चैन परियोजना का संचालन जिला उ.ब काँकेर में किया जा रहा है।
कार्यालय कांकेश्वरी महिला फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, जिला उ.ब. कांकेर अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chief Executive Officer) कुल 01 रिक्त पद पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। इक्षुक अभ्यर्थी निर्धारित दिनांक तक आवेदन अप्लाई कर सकते है। आवेदन प्रस्तुत करने से पहले आवेदक शैक्षणिक योग्यता, आयु-सीमा का भली भांति अवलोकन कर ले।भर्ती सम्बंधित और अधिक जानकारी नीचे दी गयी है । आवेदन करने से पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करे। और अधिक लेटेस्ट जॉब के लिए यहाँ क्लिक करे।
महत्वपूर्ण जानकारी(Important Information)
भर्ती विभाग का नाम | कांकेश्वरी महिला कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड। उपक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (छत्तीसगढ़)। |
पद का नाम – | मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chief Executive Officer) |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ़ |
आवेदन का माध्यम – | Offline |
नौकरी की श्रेणी – | मासिक मानदेय आधार और। |
पदों की संख्या – | 01 |
महत्वपूर्ण तिथि(Important Date)
- आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारंभ तिथि: 29 जुलाई 2022 से
- आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 17 अगस्त 2022 शाम 5:30 बजे तक।
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details):-
पद का नाम | पदों की संख्या |
मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chief Executive Officer) | 01 |
कुल | 01 |
वेतनमान(Salary Details):
- एकमुश्त मासिक मानदेय 20000₹ प्रदान किया जायेगा।
शैक्षणिक योग्यता:-
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर MBA(ABM, RM, FM. SBM, Marketing), MSc.(AG.).
- कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट।
- ग्रामीण विकास / कृषि विकास / मार्केटिंग / मल्टीनेशनल कंपनी / कृषि प्रबंधकीय क्षेत्र में कम से कम 03 वर्षों का अनुभव।
आयु – सीमा (Age Limit):
- आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष आयु की गणना 01 जनवरी 2022 के आधार पर की जायेगी।
चयन प्रक्रिया :
- जिले में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों को मेरिट आधार पर सूचीबद्ध किया जायेगा और उनकों को दिनांक रीक्षा के लिये बुलाया जायेगा तद्उपरान्त कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों को जोड़ते हुये अंतिम चयन सूची तैयार किया जायेगा।
- यदि प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो वरीयता कम के आधार पर कौशल परीक्षा के लिये 01 पद के विरूद्ध 20 आवेदकों को बुलाया जायेगा शैक्षणिक योग्यता, अनुभव का अंक एवं कौशल परीक्षा में 1 प्राप्त अंक को मिलाकर सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले आवेदक को नियुक्ति दिया जायेगा एवं कमशः कम अंक पाने वाले आवेदक को एक वर्ष के लिये वरीयता क्रम प्रतीक्षा सूची में रखे जायेंगे एवं भविष्य में पद रिक्त होता है, उसे वरीयता कम प्रतीक्षा सूची से भरा जायेगा।
आवेदन कैसे करे(CG KANKER DIST CEO RECRUITMENT 2022)
- अस्पष्ट ऋटिपूर्ण, बिना फोटो के अहस्ताक्षरित पेंसिल से भरे हुए एवं निर्धारित प्रारूप से पृथक प्रारूपभेजे गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
- आवेदक छ.ग. राज्य का निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक द्वारा सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना होगा।
- आवेदन करने के समय अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने वाले संस्थान का नाम, पूर्ण पता व अनुभव हेतु जारी कार्यालय आदेश कमांक दिनांक एवं जारीकर्ता अधिकारी का नाम एवं पदनाम संपर्क हेतु संबंधित का दूरभाष नंबर तथा ईमेल की जानकारी अनिवार्य रूप से दिया जाये अन्यथा इसके अभाव में आवेदक द्वारा दिये गये अनुभव को मान्य न करते हुये अपात्र की श्रेणी में रखा जायेगा, जिसके लिये आवेदक ही स्वयं जिम्मेदार होगा।
महत्वपूर्ण लिंक(CG KANKER DIST CEO RECRUITMENT 2022):-
विज्ञापन | ➥ डाऊनलोड करे. 📥 |
लेटेस्ट जॉब | यहां क्लिक करे। |
आवेदन फॉर्म | ➥ डाउनलोड करे. 📥 |