CGJOBWALA On Whatsapp Group : Join Now
CG Janjgir Champa District Court Vacancy 2022 कार्यालय जिला स्तर एवं न्यायाधीश जांजगीर चाम्पा की स्थापना में निम्नानुसार रिक्त पदों में सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है।जो उमीदवार अपना कैरियर CG Janjgir Champa District Court Vacancy 2022 जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा भर्ती 2022 में बनाना चाहते है वे निर्धारित दिनांक तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
आवेदन प्रस्तुत करने से पहले आवेदक शैक्षणिक योग्यता, आयु-सीमा का भली भांति अवलोकन कर ले।भर्ती सम्बंधित और अधिक जानकारी नीचे दी गयी है ।आप आवेदन करने से पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करे। और अधिक लेटेस्ट जॉब के लिए यहाँ क्लिक करे।
महत्वपूर्ण जानकारी:-
भर्ती विभाग का नाम | कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जांजगीर-चांपा (छ.ग.) |
पद का नाम | स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड- 03 (टायपिस्ट, सेल अमीन आदेशिका लेखक) वाहन चालक, नृत्य एवं आकस्मिकता निधि मंद के कर्मचारी (वाटरमैन, स्वीपर, चौकीदार) |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ़ |
आवेदन का माध्यम | ऑफलाइन |
नौकरी की श्रेणी | सीधी भर्ती |
पदों की संख्या | 11 |
महत्वपूर्ण तिथि(Important Date):-
- ऑफलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 26 जुलाई 2022 से
- ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 अगस्त 2022 शाम 5 बजे तक।
- पता : कार्यालय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर, जिला जांजगीर-चांपा (छ०ग०)
आवेदन शुल्क( Application Fees):-
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति – /-
- अन्य पिछड़ा वर्ग -/-
- सामान्य -/-
- अधिक जानकारी के लिए CG Janjgir Champa District Court Vacancy 2022 विज्ञापन का अवलोकन करें।
चयन प्रक्रिया(Selection Process):-
- स्टेनोग्राफर हिन्दी एवं सहायक ग्रेड-3 के पद पर चयन हेतु केवल कौशल परीक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर ही वर्गवार मेरिट सूची तैयार करते हुये चयन सूची तैयार की जायेगी तथा नियमानुसार वर्गवार प्रतीक्षा सूची तैयार किया जायेगा।
- वाहन चालक एवं नृत्य के पद हेतु प्रायोगिक (हुनर / दक्षता / कौशल) परीक्षा में प्राप्त अंकों को मिलाकर उसके आधार पर वर्गवार मेरिट सूची तैयार करते हुये चयन सूची तैयार की जायेगी तथा नियमानुसार वर्गवार प्रतीक्षा सूची तैयार किया जायेगा।
- समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी। जन्मतिथि समान होने पर आवेदित पद के लिये आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र में सर्वाधिक अंक धारित करने वाले अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।
- चयन प्रक्रिया सम्बन्धित और जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें
वेतनमान(Salary Details):-जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा भर्ती
दिए गए सभी पदों के लिये वेतनमान सीधी भर्ती के तहत वेतन मैट्रिक्स लेवल प्राप्त होंगे।
रिक्तियों का विवरण(Vacancy Details):-
पद का नाम | पदों की संख्या |
हिन्दी स्टेनोग्राफर | 01 |
टायपिस्ट / सेल अमीन /आदेशिका लेखक (सहायक ग्रेड-3 | 04 |
वाहनचालक | 02 |
भृत्य | 01 |
आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी (वाटरमैन स्वीपर चौकीदार) | 03 |
कुल | 11 |
CG Janjgir Champa District Court Vacancy 2022 Age Limit (आयु -सीमा):-
- रोजगार कार्यलय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
- प्रत्येक ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनकी आयु दिनांक 01.07.2022 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिये उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग (गैर कीमीलेयर)
- महिला इत्यादि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है, वह छूट यथावत लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूट को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
- जो अभ्यर्थी उच्चतर आयु सीमा में छूट चाहते हैं, उन्हें संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification):-
हिन्दी स्टेनोग्राफर – 1
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम २० प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण ना चाहिये।
- छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
टायपिस्ट / सेल अमीन /आदेशिका लेखक (सहायक ग्रेड-3)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
- अभ्यर्थी को कम्प्युटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घंटा होनी चाहिये (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।
वाहनचालक
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला ( कक्षा आठवीं) प्रमाणपत्र की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
- हल्का मोटर यान का वैध अनुज्ञप्तिधारी ( लायसेंस) हो।
भृत्य
- कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य में अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो ) संलग्न करें यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हो तो विशेष योग्यता जैसे- ड्राईवर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर एसी मेकेनिक,बढ़ई इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।
आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी (वाटरमैन स्वीपर चौकीदार)
- कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य में अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हो तो विशेष योग्यता जैसे ड्राईवर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर एसी मेकॅनिक, बढ़ई इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।
महत्वपूर्ण दस्तावेज (Document Required):-
- पाशपोर्ट साइज फ़ोटो की प्रति।
- जाति /निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
- निगम मंडल /शासकीय सेवा निगम / उपक्रम में कार्यरत हैं, उन्हें नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा।
- दस्तावेज संबंधित अधिक जानकारी के किये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करे।
आवेदन कैसे करे(CG Janjgir Champa District Court Vacancy 2022):-
- आवेदक को आवेदन करने से पहले विज्ञापन का पूर्ण रूप से भली भांति अवलोकन कर लेना चाहिए।
- आवेदन पत्र इस निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
- आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न निर्धारित प्रारूप में ए4 साइज के पेपर में पूर्णतया कम्प्यूटर प्रिंट या टकित किए हुए ही प्रस्तुत किए जा सकेंगे । पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25.08.2022 को शाम 5:00 बजे तक बंद लिफाफा में जिसके ऊपर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा हो, स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से या कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
- आवेदन पत्र में चस्पा फोटो स्वप्रमाणित होना चाहिए तथा साथ ही एक बिना प्रमाणित स्वयं का पासपोर्ट साइज को फोटो संलग्न करना अनिवार्य हैं। फोटो के पीछे स्वयं का नाम पिता का नाम एवं जन्म तिथि का उल्लेख किया जाना अनिवार्य है।
- आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा एवं 5 रू का डाक टिकट चस्पा किया हुआ 02 नग खुला लिफाफा आवश्यक रूप से सलग्न करना होगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा टिकट चस्पा किया हुआ लिफाफा सलग्न नहीं किया जाता है तो परीक्षा के संबंध में अभ्यर्थी को सूचना नहीं प्राप्त होने पर जवाबदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
- आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास विकलांगता एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र आदि से संबंधित प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करना आवश्यक है।
महत्वपूर्ण लिंक (CG Janjgir Champa District Court Vacancy 2022):-
विभागीय विज्ञापन(Notification) | डाउनलोड करे |
आवेदन फॉर्म (Offline Apply) | डाऊनलोड करे |
विभागीय वेबसाइट(Official Website) | https://districts.ecourts.gov.in/janjgir |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgjobwala
FAQ(अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न):
-
CG Janjgir Champa District Court Vacancy 2022
भर्ती क्या है?जिला न्यायालय जांजगीर चाम्पा में रिक्त पदों विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी।
-
CG Janjgir Champa District Court Vacancy 2022
भर्ती का माध्यम ऑफलाइन या ऑनलाइन है?जिला न्यायालय जांजगीर चाम्पा भर्ती में ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भरा जा सकता है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 25 अगस्त 2022 निर्धारित है।
-
जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा भर्ती 2022 में कितने पद है/
जिला न्यायालय जांजगीर चम्पा में 11 पदों पर भर्ती की जायेगी ।