CGJOBWALA On Whatsapp Group : Join Now
Cg Dist Hospital Vacancy 2022 Jobs Notification
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – महासमुन्द(छ.ग.) द्वारा संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन स्टाफ नर्स, चतुर्थ श्रेणी , ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक , हेल्थ वेलनेस संगवारी के रिक्त पदो में सविंदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया हैं।
स्वास्थ्य विभाग महासमुंद 2022 के लिये छत्तीसगढ़ राज्य के मूलनिवासी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से Cg Dist Hoshpital Vacancy 2022 एप्लीकेशन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है।
Cg Dist Hospital Vacancy 2022 jobs Notification से जुड़ी पदों की संख्या , विभागीय अधिसूचना ,आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता , अँतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे दिए गए विवरण पर चेक कर सकते है। आवेदन करने से पहले आवेदक शैक्षणिक योग्यता, आयु-सीमा का भली भांति अवलोकन कर ले।भर्ती सम्बंधित और अधिक जानकारी नीचे दी गयी है ।आप आवेदन करने से से पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करे। और अधिक लेटेस्ट जॉब के लिए यहाँ क्लिक करे।
महत्वपूर्ण जानकारी:-
भर्ती विभाग का नाम | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – महासमुंद(छ.ग.) |
पद का नाम | स्टॉफ नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष), चतुर्थ श्रेणी एवं अन्य पद |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ़ |
आवेदन का माध्यम | ऑफ़लाइन |
नौकरी की श्रेणी | सविंदा भर्ती |
पदों की संख्या | 18 |
महत्वपूर्ण तिथि(Important Date) :
- आवेदन प्रारंभ तिथि : 28 जून 2022 से
- अँतिम तिथि : 17 जुलाई 2022 शाम 5 बजे तक।
- पता : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय खरोरा ,महासमुंद जिला – महासमुन्द पिन – 493445 रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा।
आवेदन शुल्क(Application Fees):
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/दिव्यांग -/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग / सामान्य – /-
- अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
चयन प्रक्रिया(Selection Process) :
- लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के अंकों के आधार पर।
- उम्मीदवारों से कौशल परीक्षा/प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी।
- अभ्यर्थी के पास आवश्यक शैक्षणिक अर्हता, अनुभव एवं अन्य अर्हता ऑफ़लाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक धारित करना आवश्यक है।
- शैक्षणिक योग्यता की अक सूची / जाति प्रमाण पत्र / निवास प्रमाण पत्र / अनुभव प्रमाण पत्र /तकनीकी दक्षता / आयु संबंधी छूट दस्तावेज एवं अन्य विज्ञापन में चाहे गए दस्तावेज सत्यापन के समय मूल प्रति एवं स्व सत्यापित छायाप्रति सहित प्रस्तुत करना होगा।
- चयन सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नीचे दीये विज्ञापन का अवलोकन करें।
वेतनमान(Salary Details):-
पदों के नाम | वेतनमान |
स्टॉफ नर्स | 16500 |
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) | 14000 |
Jr. Secretarial Assistant (UHWC) | 12000 |
Class 4 (UHWC) | 10000 |
हेल्थनेश वेलनेस संगवारी | 13500 |
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)स्वास्थ्य विभाग महासमुंद भर्ती 2022:-
पदों के नाम | पदों की संख्या |
स्टॉफ नर्स | 04 |
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) | 04 |
Jr. Secretarial Assistant (UHWC) | 04 |
Class 4 (UHWC) | 04 |
हेल्थनेश वेलनेस संगवारी | 2 |
कुल | 18 |
Mahasamund Dist Hospital Vacancy 2022 Age Limit (आयु -सीमा):-
- रोजगार कार्यलय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
- आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष ( छ.ग. के स्थानीय निवासी के लिये) होनी चाहिये। आयु सीमा में छूट के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश, नियम, आदेश यथासंशोधित लागू होगें।
- छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट का लाभ लेने के विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करे ।
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification):-
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक “पुरुष” :
- जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए प्रशिक्षण केन्द्र से बहुउद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में 1 वर्षीय डिप्लोमा।
- या समकक्ष प्रशिक्षण, जिसे राज्य शासन द्वारा मान्यता दी गई हो, उत्तीर्ण होना चाहिए; एवं
- अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीकृत होना चाहिये।
Jr. Secretarial Assistant (UHWC):
12th Passed with at least 1 year Computer Diploma
अन्य पदों के लिए विभागीय विज्ञापन पुरा देखे।
महत्वपूर्ण दस्तावेज (Document Required):-
- हाई स्कूल/हाई सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण की स्वप्रमाणित छाया प्रति सलग्न करना है।
- जाति /निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
- निगम मंडल /शासकीय सेवा निगम / उपक्रम में कार्यरत हैं, उन्हें नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा।
- दस्तावेज संबंधित अधिक जानकारी के किये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करे।
आवेदन कैसे करे(How To Apply)Cg Dist Hospital Vacancy 2022 :-
- निर्धारित प्रारूप में भरकर सभी दस्तवेजो को सलग्न कर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजना होगा। अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नही होगा।
- निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला महासमुंद(छ०ग०) के पते पर भारतीय डाक के माध्यम से रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के द्वारा ही प्रेषित स्वीकार्य होगा। लिफाफे के ऊपर आवेदित पद (पदनाम लिखें) हेतु आवेदन लिखना अनिवार्य है। व्यक्तिगत व निजी डाक सेवा के माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2022(कार्यालयीन समय 5 बजे तक है।
- आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णत भरे हुए आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद जैसे- Class 4 (UHWC) पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन” लिखा हो प्रेषित किये जा सकेंगे।
- आवेदक एक से अधिक पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं किन्तु पृथक-पृथक आवदेन पत्र भरना होगा एवं अलग-अलग लिफाफों में आवेदित पदनाम सहित प्रस्तुत किया जाना होगा एक लिफाफा में 2 या अधिक आवेदन पाये जाने पर 1 ही मान्य किया जायेगा जिसके लिये अभ्यर्थी द्वारा किया कोई दावा मान्य नहीं होगा।
- आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास विगता एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र आदि से संबंधित प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करना आवश्यक है।
महत्वपूर्ण लिंक(Cg Dist Hospital Vacancy 2022):-
विभागीय विज्ञापन(Notification) | ☛ डाउनलोड करे |
आवेदन फॉर्म | ☛ डाउनलोड करे |
वेबसाइट | www.cgjobwala.com |
विभागीय वेबसाइट | https://mahasamund.gov.in/ |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgjobwala
आवश्यक निर्देश : |
Cg Dist Hospital Vacancy 2022 : आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को भली भांति पढ़ने के बाद ही विभाग को आवेदन प्रस्तुत करें। अभ्यर्थी आवेदन करते समय विभाग को किसी भी प्रकार की गलत जानकारी प्रदान ना करें अन्यथा आपके आवेदन को निरस्त किया जा सकता है। आप अपने मित्रों/सहपाठीयो को भी Social Media के माध्यम से Share कर सकते है। |
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs :
स्वास्थ्य विभाग महासमुंद भर्ती 2022 क्या है?
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – महासमुंद.ग.) में सविंदा भर्ती के पदों में विज्ञापन जारी किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग महासमुंद भर्ती 2022 में कुल कितने पद है?
Cg Dist Hospital Vacancy 2022 में कुल 18 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Cg Dist Hospital Vacancy 2022 भर्ती में अँतिम तिथि कब है?
अँतिम तिथि 17 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।