Cg Dava Aapatti 2022 :
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा ऑनलाइन दावा आपत्ति करने की सुविधा के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना का प्रकाशन किया गया है।कृपया नीचे पढ़े।
महत्वपूर्ण सूचना(Important Notice ):-
छ.ग. व्यापाम द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के बाद मॉडल आन्सर जारी किए जाते हैं। इन मॉडल उत्तरों के सम्बंध में व्यापाम द्वारा पूर्व में ई-मेल द्वारा दावा आपत्तियों आमंत्रित की जाती थी। इन आपत्तियों को विषय विशेषज्ञों से परीक्षण कराने के पश्चात अंतिम उत्तर बनाए जाते हैं।
दावा आपत्ति को ईमेल से मंगाने की पूर्व प्रक्रिया को समाप्त करते हुए व्यापाम द्वारा नया पोर्टल तैयार किया गया है, जिस पर अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे । दावा आपत्ति के लिए लिंक व्यापाम की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा और अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि डाल कर पोर्टल पर अपनी दावा आपत्ती दर्ज कर सकेंगे ।
दावा आपत्ति के संदर्भ में अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड कर सकेंगे । अभ्यर्थी एक से ज्यादा प्रश्नों पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। दावा आपत्ती का यह पोर्टल 05 दिनों के लिए खोला जायेगा । अंतिम तिथि के पश्चात कोई दावा आपत्ति मान्य नहीं होगा ।
अभ्यर्थी अपने जमा किए गये दावा आपत्ति के संदर्भ में पावती का प्रिंट ले सकेंगे। दावा आपत्ती की यह प्रक्रिया व्यापम द्वारा आयोजित पटवारी परीक्षा से संभवतः लागू होगी। माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप दावा आपत्ति हेतु कोई शुल्क व्यापम द्वारा नहीं लिया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक(Important link)Cg Dava Aapatti 2022
विभागीय सूचना(Notification) | ➥ डाउनलोड करे 📥 |
अन्य लेटेस्ट जॉब के लिए | ➥ यहां क्लिक करे 📥 |
जॉब अपडेट्स के लये हमारे whatsapp लिंक जॉइन करे | ➥ Whatsapp Join ➥ Join Telegram Channel |
वेबसाइट 🌐 | www.cgjobwala.com |
Join Facebook | Join Telegram Channel |
Follow Twitter | Follow Instagram |