Cg Dava Aapatti 2022 :
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत संचालित SNCU एवं NBSU अंतर्गत स्वीकृत रिक्त संविदा पदों(Secretarial Assistant) के दावा आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी कर दी गयी है। कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक / एन.एस.-29/107 दिनांक 11.04.2022 के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ अंतर्गत जिला स्तर पर SNCU / NBSU में स्टॉफ नर्स SNCU, स्टॉफ नर्स NBSU एवं सचिवीय सहायक (Secretarial Assistant) रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 12.04.2022 से 26.04.2022 समय-सायं 05:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था।
वर्तमान में Secretarial Assistant के पद पर भर्ती हेतु प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों पत्रों की स्कुटनी उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची जारी की जा रही है कृपया अवलोकन करें।
महत्वपूर्ण तिथि(Important Date):-
दावा आपत्ति प्रारंभ दिनांक | 09 मई 2022 से |
दावा आपत्ति अन्तिम दिनांक | 13 मई 2022 तक |
माध्यम ऑनलाइन | [email protected] |
महत्वपूर्ण सूचना(Important Notice ):-
- दावा-आपत्ति हेतु ई-मेल प्रेषित करते समय विषय में अभ्यर्थी का नाम, पंजीयन क्रमांक एवं पदनाम उल्लेखित करना तथा दावा-आपत्ति हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- दावा-आपत्ति हेतु प्रस्तुत आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में नहीं होने, ई-मेल में अभ्यर्थी का नाम नहीं होने पंजीयन क्रमांक एवं पदनाम उल्लेखित नहीं होने या निर्धारित समय के पश्चात दावा-आपत्ति प्राप्त होने तथा अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित करने पर दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगा।
- दावा-आपत्ति हेतु अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों का केवल एक PDF File बना कर प्रेषित करेंगे।
- ऐसे अभ्यर्थी जो ऑनलाईन आवेदन भरें हैं तथा निर्धारित शुल्क कार्यालय के बैंक खाते में प्राप्त नहीं हुये हैं, उनको आवेदन शुल्क अप्राप्त होने के कारण अपात्र किया जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी कृपया ऑनलाईन शुल्क भुगतान की रसीद (SBI Collect Receipt) अथवा मोबाईल में भुगतान संबंधी मैसेज की स्क्रीन शॉट ई-मेल आई.डी. [email protected] में निर्धारित प्रारूप के साथ प्रेषित कर सकते हैं, नियमानुसार सही पाये जाने की स्थिति में उन्हें पात्र किया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक(Important link)Cg Dava Aapatti 2022
दावा आपत्ति हेतू सूचना(Notification) | ➥ डाउनलोड करे 📥 | |
दावा आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची-Secretarial Assistant | ➥ डाउनलोड करे 📥 | |
अपूर्ण आवेदनो की सूची-Secretarial Assistant | ➥ डाउनलोड करे 📥 | |
अंतिम तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त आवेदनो की सूची-Secretarial Assistant | ➥ डाउनलोड करे 📥 | |
अन्य लेटेस्ट जॉब के लिए | ➥ यहां क्लिक करे 📥 | |
जॉब अपडेट्स के लये हमारे whatsapp लिंक जॉइन करे | ➥ Whatsapp Join ➥ Join Telegram Channel | |
वेबसाइट 🌐 | www.cgjobwala.com |