CG Dantewada Sports Department Vacancy 2022 Jobs Notification
एकलव्य खेल परिसर जावंगा, विकास खण्ड गीदम में निम्नलिखित रिक्त पदों की पूर्ति अर्हताधारी उम्मीदवारों से वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से किया जाना है। इस हेतु दिनांक 30 जून 2022 को समय 11.00 बजे से कार्यालय कलेक्टर (शंकनी सभाकक्ष) जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ.ग.) में वॉक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किया गया है। अर्हताधारी उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
CG Dantewada Sports Department Vacancy 2022 Jobs Notification से जुड़ी पदों की संख्या , विभागीय अधिसूचना ,आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता , अँतिम तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे दिए गए विवरण पर चेक कर सकते है। आवेदन करने से पहले आवेदक शैक्षणिक योग्यता, आयु-सीमा का भली भांति अवलोकन कर ले।भर्ती सम्बंधित और अधिक जानकारी नीचे दी गयी है ।आप आवेदन करने से से पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करे। और अधिक लेटेस्ट जॉब के लिए यहाँ क्लिक करे।
महत्वपूर्ण जानकारी:-
भर्ती विभाग का नाम
कार्यालय जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण दक्षिण बस्तर दन्तेवाडा (छत्तीसगढ)
पद का नाम
एथलेटिक्स प्रशिक्षक (कोच), बेसबाल प्रशिक्षक (कोच)
नौकरी स्थान
छत्तीसगढ़
आवेदन का माध्यम
ऑफलाइन
नौकरी की श्रेणी
सविंदा भर्ती
पदों की संख्या
02
महत्वपूर्ण तिथि(Important Date):-
साक्षात्कार की तिथि : 30 जून 2022 सुबह 11 बजे से।
कार्यालय कलेक्टर (शंकनी सभाकक्ष) जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ.ग.)
आवेदन शुल्क(Application Fees):-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/दिव्यांग -/-
अन्य पिछड़ा वर्ग / सामान्य – /-
चयन प्रक्रिया(Selection Process):-
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 में उल्लेखित नियमों के तहत होगा।
नियुक्ति शर्तो में शिथिलीकरण का अधिकार जिला चयन समिति का होगा।
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भर कर वॉक-इन-इन्टरव्यू के दिन साथ लाना अनिवार्य है।
वेतनमान(Salary Details):-
पदों के नाम
वेतनमान
एथलेटिक्स प्रशिक्षक (कोच)
40000 रुपये
बेसबाल प्रशिक्षक (कोच)
40000 रुपये
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)दंतेवाड़ा जिला में खेल प्रशिक्षको की भर्ती:-
पदों के नाम
पदों की संख्या
एथलेटिक्स प्रशिक्षक (कोच)
01
बेसबाल प्रशिक्षक (कोच)
01
कुल
02
CG Dantewada Sports Department Vacancy 2022 Age Limit(आयु – सीमा):-
निगम मंडल /शासकीय सेवा निगम / उपक्रम में कार्यरत हैं, उन्हें नियुक्ति प्राधिकारी / कार्यालय प्रमुख द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा।
दस्तावेज संबंधित अधिक जानकारी के किये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करे।
आवेदन कैसे करे (CG Dantewada Sports Department Vacancy 2022):-
निर्धारित दिनांक को साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा।
आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त दस्तावेजों को अच्छी तरह से नस्तीबद्ध किया जावे तथा पृष्ठ क्रमांक भी अंकित करें, आवेदन पत्र निर्धारित क्रम में ही व्यवस्थित करें। (1. आवेदन पत्र 2. निवास प्रमाण पत्र 3. जाति प्रमाण पत्र, 4. शैक्षणिक योग्यता, 5. अनुभव प्रमाण पत्र, 6 अन्य प्रमाण पत्र 7. रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन) आवेदन पत्र डाक के माध्यम से स्वीकार नहीं किया जावेगा।
महत्वपूर्ण लिंक(CG Dantewada Sports Department Vacancy 2022):-
CG Dantewada Sports Department Vacancy 2022 : आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को भली भांति पढ़ने के बाद ही विभाग को आवेदन प्रस्तुत करें। अभ्यर्थी आवेदन करते समय विभाग को किसी भी प्रकार की गलत जानकारी प्रदान ना करें अन्यथा आपके आवेदन को निरस्त किया जा सकता है। आप अपने मित्रों/सहपाठीयो को भी Social Media के माध्यम से Share कर सकते है।