जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बालोद जिला बालोद (छ.ग.) के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति आगादी, कुसुमका एवं पीपरखार के रिक्त प्रबंधक के पद पर “प्राथमिक वनोपज सहकारी संस्था मर्यादित प्रबंधक सेवा (नियोजन निर्वाचन तथा कार्य स्थिति) नियम 2016 के तहत निम्नानुसार प्राथमिक वनोपज के प्रबंधक पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
महत्वपूर्ण जानकारी:-
भर्ती विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित नवा रायपुर, अटल नगर, जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बालोद छग
चयन के प्रारंभ होने की तारीख से ठीक आगामी जनवरी के प्रथम दिवस को अभ्यर्थी ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 35 वर्ष की वर्ष आयु पूरी न की हो।
यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़े वर्गों (गैर कीमीलेयर) का हो तो उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 5 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification):–
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होगी।
अभ्यर्थी संस्था क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पाँच वर्षों में से कम से कम तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो।
आवेदन कैसे करे(How To Apply):-
आवेदक छत्तीसगढ़ के संस्था क्षेत्र का मूल निवासी होना चाहिये। मूल निवास प्रमाणपत्र सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित कर संलग्न करें।
आवेदन पत्र दिये गये निर्धारित में ही जमा किये जायँगे।
आरक्षित पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सक्षम अधिकारी (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व) द्वारा सत्यापित करना अनिवार्य होगा।
आवेदन भेजने का पता(CG BALOD DIST VACANCY 2022):
कार्यालय प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित आगदी ग्राम-कुआंगडी, पोस्ट ऑफिस-सुरडोंगर, विकास खण्ड-डीण्डी, जिला बालोद (छ.ग.) पिन कोड 493551
कार्यालय प्राथमिक घुनी सहकारी समिति मर्यादित मा ग्राम-कुसुमकसा, पोस्ट आफिस कुसुमकसा, विकास खण्ड डौण्डी, जिला बालोद (छ.ग.) पिन नंबर 491228
सहकारी समिति मर्यादित पीपरखार ग्राम-पीपरधार पोस्ट ऑफिस कोडेकसा, विकास खण्ड- डौण्डीलोहारा, (जिला बालोद (छ.ग.) पिन नंबर 491771
कार्यालय प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित टेकापार ग्राम-मंगबुवा, पोस्ट ऑफिस मंगचुवा, विकास खण्ड- डीण्डीलानरा, जिला बालोद (छ.ग.) पिन नंबर 491665
कार्यालय प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित गुरुर ग्राम-गुरूर, पोस्ट आफिस गुरूर, विकास खण्ड- गुरुर, जिला बालोद (छ.ग.) पिन नंबर 491227
CG BALOD DIST VACANCY 2022 : आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को भली भांति पढ़ने के बाद ही विभाग को आवेदन प्रस्तुत करें। अभ्यर्थी आवेदन करते समय विभाग को किसी भी प्रकार की गलत जानकारी प्रदान ना करें अन्यथा आपके आवेदन को निरस्त किया जा सकता है। आप अपने मित्रों/सहपाठीयो को भी Social Media के माध्यम से Share कर सकते है।